matar biryani recipe
मटर बिर्यानि बनाने कि विधि: सबसे पहले एक पतीले मे २ बडे चम्मच तेल डाले और उसे अच्छे से गर्म होने दे , तेल के गर्म होते ही उसमे सभी खड़े गर्म मसाले डाले , साथ मे २ बडे बारीक़ कटे हुए पियाज डाले और उन्हे अच्छे से भुने ,पियाज को भुनते समय उसमे आधा छोटी चम्म्च नमक डाले और २-३ मिनिट तक अच्छे से भुने, अब भुने हुए पियाज मे १ बडा चम्म्च अधर्क- लहसुन का पेस्ट डाले , और अच्छे से भुने जैसे हि अधर्क - लहसुन का पेस्ट भुन जाए उसमे भूनी हूइ सौफ़ का पाउढ्र डाले,और १ बडा बाउल मटर मिक्स करे , और अब मटर मे १/२ छोटा चम्म्च गरम मसाला , १/२ छोटा चम्म्च एवरेस्ट साही बिर्यानी मसला , १/२ छोटा चम्म्च दीघी लाल मिर्च डाले, और अपने स्वादानूसार नमक डाले और ५ मिनिट तक ढक कर पकाए, अब तैयार मटर मे भिंगोया हुए बासमति चावल डाले , और १ गिलास पानी डाल कर ५-७ मिनिट के लिये ढक कर पकाए । अब तैयार मटर बिर्यानी को हरी धनिया डालकर गारनिस करे और गर्म - गर्म प्लेट मे डाल कर परोसे । सामग्री: खड़े मसाले: काली इलाइची - २, तेज़ पत्ते - २, जीरा - १/२ छोटा चम्म्च, दालचीनी - २ छोटे तूकडे,...